IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, इंदौर में उत्साह, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन से रखी जाएगी नजर

IND vs NZ 3rd ODI: रविवार, 18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा. इस मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India vs New Zealand 3nd ODI Match: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में इस सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा. इस मैच को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस महामुकाबले को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. दर्शकों की भारी भीड़ और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

IND vs NZ 3rd ODI: 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि होलकर स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें जिला पुलिस बल के अलावा विशेष बल, यातायात पुलिस और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी नजर

स्टेडियम के भीतर और बाहर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जाएगी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के जरिए भी भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस बार विशेष रूप से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को भी मैच की सुरक्षा में लगाया गया है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (IND vs NZ 3rd ODI Traffic Advisory)

रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों में आरपीएफ की तैनाती की गई है ताकि बाहर से आने वाले दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर के प्रमुख मार्गों, होटल क्षेत्रों और स्टेडियम को जोड़ने वाले रास्तों पर भी अतिरिक्त बल तैनात रहेगा. मैच के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. कुछ मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा, वहीं स्टेडियम के आसपास पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान बनाए गए हैं.

Advertisement

18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

बिना पास या टिकट के किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश द्वारों पर सघन तलाशी ली जाएगी और प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूरी तरह रोक रहेगी. पुलिस प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेडियम पहुंचे, नियमों का पालन करें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें ,अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य मैच को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है. प्रशासन को पूरा भरोसा है कि कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच इंदौर में रविवार, 18 जनवरी 2026 को यह मुकाबला सफलता पूर्वक आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Tickets Booking: रायपुर T20 मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू, 23 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट

Advertisement

Topics mentioned in this article