IND vs AUS 1st ODI Highlights: पहले ही मैच में हारा भारत, नहीं चला RO-KO का बल्ला; 7  विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 1st ODI Highlights में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया. Rohit Sharma सिर्फ 8 रन पर और Virat Kohli बिना खाता खोले आउट हो गए. बारिश के कारण DLS method लागू हुआ और Australia को 131 रन का target मिला, जिसे उन्होंने आसानी से chase कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND vs AUS 1st ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को पर्थ में हुआ.टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये पहला वनडे मैच था.इस मैच में भी दोनों दिग्गज बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली 0 रन के नीजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए.बारिश के कारण डीएलएस मैथड के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का टारगेट मिला.ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

पहले वनडे मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया. रोहित शर्मा ने 14 बॉल में 8 रन, विराट कोहली ने 8 बॉल में 0 रन और कप्तान गिल ने 18 बॉल में सिर्फ 10 रन बनाए. इसके बाद भारत की पारी थोड़ी संभली भारत की ओर से अक्षर पटेल (38 गेंदों पर 31 रन) और केएल राहुल (31 गेंदों पर 38 रन) ने भारत की पारी को गति दी, जिसके बाद डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी (11 गेंदों पर नाबाद 19 रन) ने उपयोगी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

पहला मैच कंगारू तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा रहा. Hazlewood, Mitchell Owen और M Kuhnemann ने 2-2 विकेट लिए वहीं Mitchell Starc और Nathan Ellis ने 1-1 विकेट लिया. इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों में कप्तान मार्श ने 46 रनों की जरूरी पारी खेली. हालांकि हेड और शॉर्ट 8-8 रन के नीजी स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन Josh Philippe और Matt Renshaw ने मैच को आसानी से खत्म कर दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डकैत 'योगी' की तलाश में चंबल बीहड़ में उतरीं 2 'लेडी सिंघम', कौन हैं IPS विदिता डागर-अनु बेनीवाल?

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के 'दीपोत्सव' वाले बयान पर गरमाई सियासत; विश्वास सारंग ने पूछा- धर्म परिवर्तन कर लिया क्या?