ENG vs AUS 4th Test: इंग्लैंड के 'बैजबॉल' ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, टूटा सालों पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हो रहे सीरीज के चौथे एशेज मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से बैजबॉल स्टाइल बल्लेबाजी देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
इंग्लैंड के 'बैजबॉल' ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हो रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से बैजबॉल स्टाइल बल्लेबाजी देखने को मिली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन बनाए. हालांकि, जैक क्रॉली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल पाया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 182 गेंदों पर 182 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा मोईन अली, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 592 के स्कोर तक पहुंचाया.

इंग्लैंड ने अपनी पारी में किस कदर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई की थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेजबान टीम ने पहली पारी में 5.49 के रन रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान इंग्लैंड ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. बता दें, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 317 रनों पर समाप्त हुई थी.

Advertisement

इंग्लैंड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को छोड़ दें तो टॉप 7 में से 6 बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. एशेज सीरीज में ऐसा सिर्फ पांचवी बार हुआ है. वहीं इंग्लैंड के द्वारा सिर्फ दूसरी बार ऐसा किया गया है. इंग्लैंड ने इससे पहले 1893 में ऐसा किया था और उसके बाद टीम 2023 में ऐसा कर पाई है.

Advertisement

एशेज टेस्ट में टॉप 7 में से 6 बल्लेबाजों ने बनाए 50+ स्कोर रन

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1893
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 1920
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड द ओवल 1930
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड द ओवल 2001
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ओल्ड ट्रैफर्ड 2023

Advertisement

इंग्लैंड 2010-2011 के बाद पहली बार एशेज टेस्ट में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई है. इंग्लैंड ने उस दौरान सिडनी में ऐसा किया था. वहीं बात घरेलू धरती पर करें इंग्लैंड 1989 में ऐसा करने में सफल हो पाई थी.

इंग्लैंड के बैजबॉल से सामने पस्त हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

इंग्लैंड ने अपनी इस पारी के दौरान जिस तेजी से रन बनाए, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा काफी कम हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक के स्कोर की बात करें तो सबसे अधिक रन रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली साल 101 ओवर में 657 रन बनाए थे. इस दौरान टीम का रन रेट 6.50 का था.

टेस्ट में 500+ के कुल स्कोर में उच्चतम रन रेट
6.50 इंग्लैंड बनाम पाक रावलपिंडी 2022 (101 ओवर में 657 रन)
6.33 इंग्लैंड बनाम आयरलैंड लॉर्ड्स 2023 (82.4 ओवर में 524/4 रन)
5.49 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ओल्ड ट्रैफर्ड 2023 (592 रन 107.4 ओवर में)
5.36 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2001 (103.3 ओवर में 555/5 रन)

वहीं इस मुकाबले के दौरान मोईन अली जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली थी, वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 3000 हजार रन से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने.मोईन अली ऐसा करने वाले ऑवरऑल 16वें खिलाड़ी हैं. बताते चलें कि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करती हैं, तो वह सीरीज में बनी रहेगी, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल होती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी.

Topics mentioned in this article