DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता अब प्लेऑफ के लिए जोर लगाएगी. कोलकाता अपने पिछले तीन मैचों में कुछ भी कमाल नहीं कर पाई है. उसको दो मैच में हार मिली है, जबकि 26 अप्रैल को आखिरी बेनतीजा रहा था. वहीं, दिल्ली भी अपना पिछला मैच हार चुकी है. दोनों टीमें 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भिड़ेंगी.
प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो दिल्ली 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इस सीजन में DC 9 मैचों में से 6 मैच जीत चुकी है, जबकि तीन में उसे हार मिली है. वहीं, कोलकाता (KKR) 9 में से सिर्फ तीन जीती है और 5 हारी है. एक मैच बेनतीजा रहा है. कोलकाता अभी प्वाइंट्स टेबल में 7अंकों के साथ 7वें नबंर पर है.
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े (Head to Head KKR vs DC)
दिल्ली और कोलाकाता आईपीएल में 34 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है. क्योंकि केकेआर ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं, दिल्ली ने सिर्फ 15 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.
कैसी है पिच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां बाउंड्री भी छोटी है तो बल्लेबाज खूब रन कूटते हैं. यहां का पहली पारी का औसत स्कोर 197 रन है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका ढूंढेगी.
दिल्ली के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: Predicted playing XI for DC
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
केकेआर के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: Predicted playing XI for KKR
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा