DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, ऐसी है दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन, यहां देखें ACA स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े

IPL 2025, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Playing 11: सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

IPL 2025 DC vs LSG Match Predicton: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार, 24 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (ACA International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. 

दिल्ली और लखनऊ के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के कंधों पर है, जबकि ऋषभ पंत के हाथों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी है. ऐसे में रोमांचक मैच से पहले जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11. साथ ही मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है, किस टीम का पलड़ा भारी है?

Advertisement

कहां देख सकेंगे DC और LSG मैच? (DC vs LSG Match On Tv)

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का चौथा मैच भारतीय समयानुसार, रात 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. ऐसे में अगर आप दोनों टीमों की रोमाचंक मुकाबला देखने चाहते हैं तो आप टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आप DC और LSG का लाइव कमेंट्री अंग्रेजी में देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश 1 HD/SD (Star Sports English 1 HD/SD) पर देख सकते हैं. वहीं हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 HD & SD चैनल को विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का कमेंट्री देख सकते हैं.

Advertisement

DC vs LSG के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (DC vs LSG Live Streaming)

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको जियोहॉटस्टार ऐप (JioHotstar App) को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. हालांकि अगर आप जियो के यूजर्स हैं और 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं तो आप आईपीएल का मैच फ्री में देख सकते हैं, लेकिन अगर आप जियो के यूजर्स नहीं हैं तो 149 रुपये का जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

दिल्ली और लखनऊ के बीच हेड टू हेड (DC vs LSG Head To Head Record)

आईपीएल 2008 से अब तक दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों में लखनऊ को जीत मिली. 2 में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है. हालांकि पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

क्या कहते हैं डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े? (ACA International Cricket Stadium Record)

विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (ACA International Cricket Stadium) की पिच पर IPL के कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने  8 मैच अपने नाम किए. वहीं रन का पीछा करने वाली टीम ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की. इसके अलावा 8 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 7 मैच में जीत नसीब हुई है.

DC और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन (DC vs LSG Playing 11)

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अक्षर पटेल (कप्तान),  अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,टी नटराजन और मोहित शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर,निकोलस पूरन,  मिशेल मार्श, आयुष बडोनी,  अब्दुल समद, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

ये भी पढ़े: Vignesh Puthur: कौन हैं विग्नेश पुथुर? जिसकी फिरकी में फंसे CSK के 3 बड़े खिलाड़ी, डेब्यू में ही मचाया धमाल

Topics mentioned in this article