Chennai Super Kings vs Punjab Kings IPL Match: पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 30 अप्रैल (बुधवार) को एक बार फिर से भिड़ंत होने वाली है. इस सीजन में दोनों टीमें 8 अप्रैल को भिड़ी थीं, जिसमें पंजाब ने सीएसके को 18 रनों से हराया था. यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. 30 अप्रैल का मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान चैपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके के पास अब पिछला हिसाब बराबर करने का मौका होगा.
अगर प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो पंजाब किंग्स 5वें नंबर पर है और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे है. पंजाब ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. इस तरह PBKS के पास 11 अंक है. वहीं, चेन्नई ने 9 में से सिर्फ दो ही मैच जीते हैं, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा है.
चेन्नई और पंजाब हेड-टू-हेड (CSK vs PBKS Head to Head)
आईपीएल में अब तक पंजाब और चेन्नई 31 बार भिड़ चुकी है. इसमें चेन्नई ने 16 मैच पंजाब के खिलाफ जीते हैं. वहीं, पंजाब ने चेन्नई को 15 बार हराया है. हालांकि आंकड़ों में देखें तो कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है. इसी सीजन में 8 अप्रैल को हुई मैच में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया था. अगर पिछले कुछ मैचों पर नजर डालें तो आखिरी 6 मैच में से पांच मैच में पंजाब ने चेन्नई को हराया है. इस तरह पंजाब का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.
वहीं, चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक की बात की जाए तो यहां मुकाबला बराबरी का है. दोनों टीमों ने यहां आठ मुकाबले खेले हैं और चार-चार मैच दोनों टीमें जीती हैं.
धोनी का चल सकता है बल्ला, लेकिन चहल कर सकते हैं परेशान
पंजाब के खिलाफ चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का बल्ला चल सकता है. पंजाब के सबसे खतरनाक गेंदबाज अर्शदीप के सामने भी धोनी जमकर रन बटोरते हैं. उनके सामने वो 178 के स्ट्राइक रेट से बरन बनाते हैं. चार पारियों में अर्शदीप एक भी बार धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं. पंजाब के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 28 पारियां खेली हैं और 151 के स्ट्राइक से रन बनाए हैं. हालांकि, धोनी को चहल परेशान कर सकते हैं. वह उनके सामने थोड़ा संघर्ष करते नजर आते हैं.
चहल के सामने सैम करन को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी रन नहीं बटोर पाते हैं. इसलिए पंजाब के लिए चहल चेन्नई के खिलाफ त्रुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
चेन्नई के रवींद्र जाडेजा भी कम नहीं
जाडेजा का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ बहुत अच्छा है. वो ग्लेन मैक्सवेल को 7, जबकि मार्कस स्टॉयनिस को दो बार T20 मैचों में आउट कर चुके हैं. हालांकि रवींद्र जाडेजा का प्रदर्शन इस बार आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन वो पंजाब के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर भी उनके सामने संघर्ष करते नजर आते हैं.
चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (CSK vs PBKS Pitch Report)
चेपॉक स्टेडियम में पिचें बल्लेबाजों को जल्दी स्कोर करने की अनुमति देने के मामले में बेहतर हो गई हैं. हालांकि वे अभी भी स्पिनरों के लिए समर्थन प्रदान करते हैं. इस स्थल पर अब तक खेले गए 89 आईपीएल मैचों में, पहली बार बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 जीते हैं, जबकि दूसरी बल्लेबाजी दूसरे ने 38 जीते हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing 11)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Playing 11)
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, दीपक हुडा, डेवाल्ड ब्रेविस.