Champions Trophy में भारत की जय-जय, जानिए- किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड

ICC Champions Trophy Highlights: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख‍िताब मिला. रचिन रविंद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह कड़वा और मीठा दोनों है. हमने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला. भारत को बधाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

ICC Champions Trophy: न्यूजीलैंड (Newzeland) को हराकर भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शानदार 76 रनों की पारी के बदौलत भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को मात देकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया.

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) से नवाजा गया. उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम ने रन चेज किया और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी.  

प्लेयर ऑफ द मैच मिलने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह काफी अच्छा है. हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और हमें जीत मिली, जो शानदार अनुभव है. हमने इस खेल को जिस तरह से खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मैं वास्तव में करना चाहता था. रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आपको टीम के समर्थन की आवश्यकता होती है और मेरे साथ मेरी पूरी टीम थी.

Advertisement

रचिन रविंद्र को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख‍िताब

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख‍िताब मिला. रचिन रविंद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह कड़वा और मीठा दोनों है. हमने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला.

वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख‍िताब मिला. रचिन रविंद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह कड़वा और मीठा दोनों है. हमने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला. भारत को बधाई. यह सिर्फ इसलिए है कि हमें अच्छे विकेट पर खेलने का मौका मिला. मेरी मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. मुझे हमेशा गेंदबाजी करना पसंद है. सैंटनर हमेशा मुझे थोड़ा मज़ाक में कहते हैं कि मैं नेट्स में ज़्यादा गेंदबाजी नहीं करता. टीम के सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभानी है, हम बस अपना काम करते हैं.

Advertisement

भारतीय टीम को मिला था 252 रनों का आसान लक्ष्य 

दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया.

बता दें कि दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी.

Advertisement

भारत ने तीसरी बार अपने नाम क‍िया चैंपियंस ट्रॉफी 

इस खिताबी जीत के साथ भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम क‍िया. इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (101 गेंदों में 63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (40 गेंदों में नाबाद 53 रन) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

IML 2025: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज, CM साय ने खिलाड़ियों से की मुलाकात
 

संक्षिप्त स्कोर

  • न्यूजीलैंड: 251/7 (डेरिल मिचेल 63, माइकल ब्रेसवेल 53 नाबाद; कुलदीप यादव 2/40, वरुण चक्रवर्ती 2/45)
  • भारत: 254/6 (रोहित शर्मा 76, श्रेयस अय्यर 48; माइकल ब्रेसवेल 2/28, मिचेल सैंटनर 2/46)

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Topics mentioned in this article