IPL 2025, MI VS CSK: आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार डेब्यू कर रहे हैं. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के बाद अब 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में डेब्यू किया. इतना ही नहीं डेब्यू मैच में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. म्हात्रे ने वानखेड़े स्टेडियम में 15 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं दीपक चाहर ने म्हात्रे को उनके आईपीएल डेब्यू पर आउट किया.
आयुष म्हात्रे ने MI के खिलाफ IPL में डेब्यू किया
आयुष म्हात्रे ने आईपीएल के 18वें सीजन के (IPL 2025) 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू किया है. उन्होंने राहुल त्रिपाठी के स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में उतरे और शानदार पारी खेली.
आयुष म्हात्रे ने डेब्यू में जड़े 2 छक्के
पहली गेंद पर जहां वो आउट होने से बचे तो वहीं, दूसरी गेंद पर उन्होंने धमाकेदार एक्शन दिखाया और ऑफ साइड के बाहर फुलिश क्रॉस-सीम डिलीवरी पर चौका जड़कर अपनी बल्लेबाजी का सबूत दिया. अगली गेंद पैड पर थी और म्हात्रे ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करके उसे मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. अगली गेंद शॉर्ट पिच की गई और म्हात्रे ने उसे दर्शकों के बीच खींचकर एक और छक्का जड़ा और उस ओवर में चार गेंदों पर 17 रन बनाए. उन्होंने अगले दो ओवरों में चाहर को तीन और चौके लगाए और पावर-प्ले तक सीएसके का स्कोर 50 रन के पार कर दिया. हालांकि चाहर की गेंद पर वह पवेलियन लौटे.
कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे?
आयुष म्हात्रे सीधे हाथ के बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. सिर्फ 17 साल और 278 दिन की उम्र में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए येलो जर्सी पहनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. आयुष ने आईपीएल से पहले म्हात्रे विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. उनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 458 रन और रणजी ट्रॉफी में तीन शतक जड़े हैं और उन्होंने 471 रन बनाए हैं. म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में लगभग 1,000 रन बनाए हैं.