शाजापुर : बारिश के कारण कंधे पर बच्चों को स्कूल भेजने को मज़बूर अभिभावक, जान जाने का खतरा

बारिश के चलते कई गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. निचली पुल पुलिया पर पानी आने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

शाजापुर जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित दिखा. टुकराना गांव में स्कूली बच्चे घर लोटने के दौरान पिता के का कंधे पर सवार होकर पानी के बहाव को पार करके गांव में पहुंच पाए और इसी गांव में आज एक व्यक्ति नाले में बह गया था. हालांकि राहत भरी बात यह रही कि मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचा लिया. बारिश के चलते कई गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. निचली पुल पुलिया पर पानी आने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. वहीं कुछ जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर पानी के बहाव को पार करते भी दिखें. शाजापुर जिले में आज ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इस सीजन में अब तक कुल 21 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

नदी नालों का बढ़ा जल स्तर

शाजापुर जिले में लगातार बारिश के बाद जिले की चीलर, लखुंदर, नेवज, कालीसिंध तमाम नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बरसाती नाले भी पूरी तरह उफान पर रहे, शहर की पेयजल के मुख्य स्त्रोत चीलर डेम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है.  जानकारी के मुताबिक डेम अभी लगभग 11 फीट भर चुका है और उसमे पानी की आवक लगातार जारी है.

Advertisement

जिले में लगातार बारिश के बाद निचली पुल पुलिया और रपट के ऊपर पानी आने से आवागमन प्रभावित हो गया. जादमी के नजदीक लखुंदर नदी पर बनी छोटी पुलिया पर पानी आने के बाद यह पूरी तरह जलमग्न हो गई. यहां से लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों को तैनात किया गया.

Advertisement

इसके अलावा टूकराना, निपानिया डाबी, सहित कई गावों में लोग जान जोखिम में डालकर पुल पुलियाओ के ऊपर से बह रहे गहरे पानी को पैदल और अपने वाहनों से पार करते दिखें. टूकराना गांव के निवासी जितेंद्र धानुक ने बताया कि गांव में दो नाले थोड़ी ही बारिश के बाद ही उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे हो चाहे मजदूरी के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोग सबके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है. आज भी गांव के कई बच्चे जब स्कूल से लौट रहे थे तो पुलिया पर पानी आने के कारण उन्हें दूसरे छोर पर स्कूल वाहन चालक ने उतार दिया. ऐसे में उनके अभिभावक उन्हें अपने कंधे पर बिठाकर पानी को पार कर घर लोट पाए.

Advertisement


 

Topics mentioned in this article