सतना : लाइनमैन की मौत पर बवाल, परिजनों ने किया प्रदर्शन, 2 घंटे जाम रहा सतना-रीवा नेशनल हाइवे

स्थानीय लोगों ने इस मामले के विरोध में बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई लोग जमीन ही बैठ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सतना:

बिजली विभाग के लाइन मैन की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को सतना-रीवा नेशनल हाईवे क्रमांक 39 को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक माधवगढ़ के पास जाम लगा रहा. दोनों से वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी सहित अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कलेक्टर से प्रकरण की जांच कराने की मांग को लेकर अड़े रहे.

बताया जाता है कि माधवगढ़ सब स्टेशन के कर्मचारी विजय जैसवाल पिता गजाधर जैसवाल बीती रात कृपालपुर में बिजली का सुधार कर रहा था तभी रात साढ़े दस बजे उसे जोरदार करंट लग गया और मौके पर मौत हो गई. परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की गलती की वजह से करंट लगा.  माधवगढ़ की जनता और मृतक के परिवार जनों का कहना है कि परमिट लेने के बावजूद 11000 लाइन कैसे चालू हुई? इसकी जांच कलेक्टर द्वारा की जाए.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने इस मामले के विरोध में बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई लोग जमीन ही बैठ गए. कुछ लोगों ने पुलिस वैरिकेट सड़क पर रखते हुए अपने वाहनों को बीच रास्ते पर पार्क कर दिया. करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने रास्ता बहाल किया.

Advertisement

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जीडी त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात कृपालपुर में लाइन सुधारने के लिए कर्मचारी भेजा गया था. उसको करंट कैसे लगा इस बारे में जांच कराई जाएगी. यदि विभागीय लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article