लोगों ने कहा- 'आपको CM के रूप में देखना चाहते हैं', विजयवर्गीय बोले- आपके मुंह में घी शक्कर!

जानकारी के मुताबिक, लोग इस जवाब को एक अलग रूप में देख रहे हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता का ये जवाब सुनने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो भी सीएम के रेस में हैं. हालांकि, ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि सीएम कौन बनेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मध्य प्रदेश में राजनीति चरम सीमा पर है. भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रदेश में जनसभाएं कर रहे हैं. विपक्ष, सत्तापक्ष की कमियों को बताकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष सरकार की उपलब्धियों के दम पर फिर से सत्ता पाना चाहती है. ऐसे में सभी नेताओं की सीएम बनने की इच्छा रहती. राजनीति में महत्वकांक्षाएं सबकी होती है लेकिन बताता कोई नहीं है. भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की भी सीएम बनने की महत्वाकांक्षा है. एक बयान में उन्होंने जगजाहिर भी कर दिया.

दरअसल, रतलाम जिले के आलोट में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहां मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि लोग आपको सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. ऐसे में कैलाश विजयवर्गिय ने जवाब दिया कि आपके मुंह में घी शक्कर. इस जवाब को देने के बाद सबके चेहरे पर खुशी आ गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लोग इस जवाब को एक अलग रूप में देख रहे हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता का ये जवाब सुनने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो भी सीएम के रेस में हैं. हालांकि, ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि सीएम कौन बनेगा.
 

Advertisement