Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Deendayal Upadhyay Auditorium) में राज्य खेल अलंकरण समारोह में विभिन्न खेल विधाओं के 544 प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही चार साल बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण समारोह हुआ. कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि प्रतिभा ईश्वर की देन है, यह समाज को ईश्वर का अनुपम उपहार है. जब प्रतिभाएं निखरती हैं तो समाज भी निखरता है. सीएम ने 2019 और 2020 में उत्कृष्ट खेल के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया. यहां अलग-अलग खेल विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, साथ ही 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.
पहले सुनिए सीएम ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस के कार्यकाल में एक बार ही मिला था सम्मान
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए विष्णु देव सरकार ने एक बार फिर खेल अलंकरण की शुरुआत की है. बीजेपी (BJP) की सरकार में शुरू हुए खेल अलंकरण को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने के बाद 2019 में एक बार ही खेल अलंकरण दिया गया था, लेकिन चार साल तक खेल अलंकरण की घोषण नहीं हुई. बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2019 और 2020 के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल अलंकरण देने का फ़ैसला लिया गया.
ये रही पुरस्कारों की लिस्ट
साल 2019-20 के लिए 6 खिलाड़ी को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार
1 वेट लिफ़्टिंग के लिये जगदीश विश्वकर्मा
2 हैंडबाल के लिए सोनिया
3 फेंसिंग के लिए वेदिका कौशिक
4 सॉफ्टबॉल के लिये किशन महानंद
5 साइकल पालो में आदित्य कुमार कुर्रे
6 व्हीलचेयर फेंसिंग में महेंद्र कुमार साहू
शहीद कौशल यादव पुरस्कार 2019-20 के लिए 6 खिलाड़ी सम्मानित
1 बास्केट बाल के लिए नेहा कारवा
2 खेल क्याकिंग एंड कैनाइंग के लिए शालु प्रधान
3 फेंसिंग में दिव्यांश नेताम
4 सॉफ्टबॉल में सौरभ यादव
5 साइकल पोलो में मेघा सोनानी
6 पैरा जूडो में टेपिना धनकर को मिलेगा सम्मान
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्रशिक्षक 2019-20
1 आर्चरी (तीरंदाजी) में इतवारी राज
2 टेबल टेनिस में प्रेम जाचक
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त 269 खिलाड़ियों को वर्ष 2019-20 के लिए पुरस्कार राशि 30.36 लाख रुपए तथा 2020-21 के लिए 142 खिलाड़ियों को 19 लाख 32 हजार रुपए की पुरस्कार राशि भी दी गई है.