Tourist Places Pachmarhi: 'क्राइस्ट चर्च' से 'जटा शंकर गुफाएं' तक... नए साल पर जरूर घूमने जाएं MP के मिनी कश्मीर

Madhya Pradesh Tourist Places: अगर नए साल में आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार जरूर मध्य प्रदेश के मिनी कश्मीर जाएं. दरअसल, मध्य प्रदेश के मिनी कश्मीर से मशहूर पचमढ़ी (Pachmarhi) टूरिस्टों के लिए काफी मशहूर है.

  • धूपगढ़ (Dhupgarh): अगर आप भी सनसेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो एक बार धूपगढ़ घूमने जरूर जाएं, क्योंकि ये सतपुरा का सबसे ऊंचा पॉइंट है, जहां से आप बहुत सुंदर सनसेट और सनराइज का मजा ले सकते हैं. हालांकि यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेक करके करना होगा, जो अपने आप में ही एक अलग एडवेंचर है. (फोटो क्रडिट- इंस्टाग्राम)
    धूपगढ़ (Dhupgarh): अगर आप भी सनसेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो एक बार धूपगढ़ घूमने जरूर जाएं, क्योंकि ये सतपुरा का सबसे ऊंचा पॉइंट है, जहां से आप बहुत सुंदर सनसेट और सनराइज का मजा ले सकते हैं. हालांकि यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेक करके करना होगा, जो अपने आप में ही एक अलग एडवेंचर है. (फोटो क्रडिट- इंस्टाग्राम)
  • Advertisement