Hair Mask: बालों को स्ट्रांग, शाइनी और सॉफ्ट बनाएंगे ये DIY फ्रूट हेयर मास्क, अभी ट्राई करें
लंबे, घने और सॉफ्ट बाल भला किसे पसंद नहीं होते हैं. इसके लिए आज हम आपको तरह-तरह के फ्रूट हेयर मास्क बताएंगे.
-
एवोकाडो को मैश कर उसमें नारियल का तेल मिलाएं, इस मास्क को आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर धो लें, इससे आपके बाल सॉफ्ट बनेंगे. (फोटो: Pexels)
-
केला बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है. बालों में शाइन लाने के लिए आप बनाना फ्रूट मास्क बनाकर लगा सकती हैं. केले को मैश कर ऐसे ही बालों पर लगा लें. (फोटो: Pexels)
-
पपीते को मैश कर उसमें दही मिलाकर मास्क बनाएं. इसे करीब 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर धो लें. इससे आपके बालों में नेचुरल शाइनिंग आएगी. (फोटो: Pexels)
-
कीवी को मैश कर इसमें जैतून ऑयल और प्याज का रस मिलाएं. फिर इसे सिर में लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. ये हेयर मास्क आपके बालों को घना बनाने में मदद करेगा. (फोटो: Pexels)
-
मैंगों पल्प में दही मिलाकर मास्क तैयार करें. इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. इससे बाल स्मूथ हो जाएंगे, साथ ही आपके बाल जड़ों से मजबूत बनेंगे. (फोटो: Pexels)
Advertisement
Advertisement