'हिटलर दीदी' से 'अनुपमा' तक... Ritu Raj Singh के वो दमदार किरदार, जो बन गए यादगार
Ritu Raj Singh Death: एक्टर ऋतुराज सिंह (Ritu Raj Singh) का 60 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा' में यशपाल के रोल में देखा गया था. बता दें कि ऋतुराज सिंह ने टीवी शो के अलावा फिल्म और वेब सीरीज में भी नजर आए थे. तो आइये जानते हैं एक्टर ऋतुराज सिंह के खास किरदार के बारें में.
-
एक्टर ऋतुराज सिंह (Ritu Raj Singh) का 60 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा' में यशपाल के रोल में देखा गया था. ऋतुराज सिंह ने अपने करियर में कई सीरियल्स, फिल्म और वेब सीरीज में अहम किरदार निभाए थे और अपनी खास पहचान बनाई थी. बता दें कि 30 साल के लंबे करियर में ऋतुराज सिंह ने 11 फिल्मों में काम किया था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
ऋतुराज सिंह ने 1993 में 'तोल मोल के बोल' से अपनी एक्टिंग करियर शुरुआत की थी. जिसके बाद तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा जैसे सीरियल में नजर आए थे. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
इसके अलावा ऋतुराज सिंह बद्रीनाथ की दुलहनिया, सत्यमेव जयते, साउथ की फिल्म थुनिवू, और आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 में अहम किरदार निभाए थे. इतना ही उन्हें कई वेबसीरीज में भी देखा गया था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
ऋतुराज सिंह सीरियल 'बनेगी अपनी बात' में विक्रम के किरदार में नजर आए थे. ये शो 1993 से 1997 तक जी टीवी पर प्रसारित हुई थी. इस शो का निर्माण टोनी सिंह और दीया सिंह ने किया था. इस शो में ऋतुराज सिंह के अलावा इरफान खान, रोशिनी अचरेजा, शेफाली शाह, फिरदौस दादी, सादिया सिद्दीकी, अनीता कंवल, दिव्या सेठ, अचिंत कौर, ऋषभ, वरुण बडोला, राखी टंडन और आर. माधवन ने अहम किरदार निभाया था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
तहकीकात: विजय आनंद और सौरभ शुक्ला स्टारर शो 'तहकीकात' में भी ऋतुराज सिंह नजर आए थे. इस सीरियल में ने रमेश लाल का रोल निभाया था. बता दें कि ये सीरियल डी डी नेशनल साल 1994 में शुरू हुआ था जो साल 1995 तक चला था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
आहट: सोनी पर प्रसारित होने वाली शो आहट 6 में ऋतुराज सिंह नजर आए थे. इस शो में डीएसपी का किरदार निभाया था, जो राहुल के पिता थे. ये शो 18 फरवरी, 2015 आई थी जो अगस्त 2015 तक चला था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
हिटलर दीदी: जी टीवी का फेमस टेलिविजन शो हिटलर दीदी में काला दीवान चंदेला का किरदार निभाकर ऋतुराज सिंह घर-घर में फेमस हुए थे. दरअसल, इस शो में ऋतुराज सिंह ने इंदर शर्मा और काला दीवान चंदेला का हमशक्ल का रोल प्ले किया था. इस शो में रति पांडे और सुमित वत्स अहम किरदार में थे. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है: स्टारप्लस पर प्रसारित होने वाली शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ऋतुराज सिंह पुरुषोत्तम अजमेरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
अनुपमा (Anupamaa): इन दिनों एक्टर ऋतुराज सिंह का स्टार प्लस की शो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में यशपाल का किरदार निभा रहे थे. शो में उनकी एंट्री उस समय हुई थी, जब अनुपमा अमेरिका चली गयी थीं. इस शो में ऋतुराज सिंह के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया. दरअसल, सीरियल अनुपमा में ऋतुराज एक सख्त इंसान के किरदार में नजर आए थे जो छोटी-छोटी बातों पर अनुपमा से नाराज हो जाता था. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
-
ऋतुराज सिंह टेलीविजन के अलावा वेब सीरीज की दुनिया में भी काम कर चुके थे. वो द टेस्ट केस (2017), हे प्रभु (2019), क्रिमिनल जस्टिस (2019), अभय (2019), बंदिश बैंडिट्स (2020), मेड इन हेवन (2022) में भी नजर आ चुके थे. वहीं ऋतुराज फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय थे. वो बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता का रोल निभाया था. इसके अलावा सत्यमेव जयते में मदन लाल जोशी के किरदार में नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी उन्होंने काम किया. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी. (कटेंट- प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम- @riturajksingh)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement