महज 8 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने
रजत ने 2015-16 सीजन में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. आठ जनवरी 2018 को उन्होंने जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए पहला टी20 मैच खेला था.
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निवासी हैं. रजत का जन्म एक जून 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. फ़ोटो: Instagram@rrjjtt_01
-
रजत पाटीदार के पिता ने बताया कि रजत केवल 8 साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और 10 साल के होते-होते अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ मैच खेलने लगे थे. फ़ोटो: Instagram@rrjjtt_01
-
रजत ने 2015-16 सीजन में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. आठ जनवरी 2018 को उन्होंने जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए पहला टी20 मैच खेला था. फ़ोटो: Instagram@rrjjtt_01
-
2018-19 सीजन में रजत ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. तब उन्होंने आठ मुकाबलों में 714 रन बनाए थे. फ़ोटो: Instagram@rrjjtt_01
-
रजत ने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी. कोच के कहने पर बल्लेबाजी शुरू की. अंडर-15 टीम में वह बल्लेबाज बन गए थे. फ़ोटो: Instagram@rrjjtt_01
Advertisement
Advertisement