Mahakumbh 2025: PM मोदी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, मनमोहक दृष्य देखकर आप भी कहेंगे- दिव्य और भव्य महाकुंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के समापन के बाद गुरुवार को खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी महाकुंभ को भव्य और दिव्य कहेंगे.

  • 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को समापन हो गया. 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
  • Advertisement
  • 144 वर्षों बाद, महाकुंभ में साधु-संतों, बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर युवाओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में छह शाही स्नान हुए.
  • पहला शाही स्नान 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा), दूसरा 14 जनवरी (मकर संक्रांति), तीसरा 29 जनवरी (माघ अमावस्या), चौथा 3 फरवरी (बसंत पंचमी), पांचवां 13 फरवरी (माघ पूर्णिमा) और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को हुआ.
  • पीएम मोदी ने कहा, महाकुंभ में जिस भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है.
  • Advertisement
  • पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है.
  • कुंभ देश में चार स्थानों हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है, जो 12 वर्ष में एक बार लगता है. अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल पर आयोजित किया जाता है. यह कुंभ केवल प्रयागराज और हरिद्वार में आयोजित होता है और महाकुंभ 144 वर्षों बाद आयोजित किया जाता है, जो प्रयागराज में आयोजित होता है.