“मेरे माता-पिता के लिए…” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर प्रज्ञानानंदा ने कही ये बात
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रज्ञानानंदा ने हाल में फिडे विश्व कप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था
-
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रज्ञानानंदा ने हाल में फिडे विश्व कप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था. (फोटो: ट्विटर: rpragchess)
-
प्रज्ञानानंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की है. इस दौरान प्रज्ञानानंदा के माता-पिता भी उनके साथ थे. (फोटो: ट्विटर: rpragchess)
-
प्रज्ञानानंदा ने एक्स पर पोस्ट किया, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आवास पर मिलना एक बड़ा सम्मान था. मेरे और मेरे माता-पिता के लिए प्रोत्साहन के सभी शब्दों के लिए धन्यवाद सर." (फोटो: ट्विटर: rpragchess)
-
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर कई बार युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर की प्रशंसा की थी. बाकू में हुए शतरंज विश्व कप के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हारकर उपविजेता रहे. (फोटो: एएफपी)
-
भारतीय शतरंज स्टार आर प्रज्ञानानंदा का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था. प्रदेश के खेल विभाग के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था. उन्हें फूलों का गुलदस्ता, शॉल और फूलों का मुकुट प्रदान किया गया था. (फोटो: एएफपी)
-
प्रज्ञानानंदा को मैग्नस कार्लसन से टाइब्रेक में 1.5 - 0.5 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फाइनल तक के सफर में उन्होंने कई दिग्गजों को हराया था. (फोटो: एएफपी)
Advertisement
Advertisement