बजट के दिन निर्मला सीतारमण का दिखा खास लुक, देखें साल 2021 से 2025 तक की तस्वीरें

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल की तरह इस बार भी बजट पेश करने के दौरान लुक को लेकर चर्चा में हैं.

  • देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल की तरह इस बार भी बजट पेश करने के दौरान लुक को लेकर चर्चा में हैं.हर साल आम बजट पेश करने के मौके पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लुक चर्चा में रहता है.
(कंटेंट- अंबु शर्मा)
    देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल की तरह इस बार भी बजट पेश करने के दौरान लुक को लेकर चर्चा में हैं.हर साल आम बजट पेश करने के मौके पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लुक चर्चा में रहता है. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • भारतीय हैंडलूम और पारंपरिक कारीगरी को बढ़ावा देने वाली उनकी साड़ियों पर भी सबकी नजर होती है. इस बार भी  बजट के  खासकर उनकी साड़ियां जो भारतीय हैंडलूम और पारंपरिक कारीगरी को हमेशा बढ़ावा देती हैं. इस बार भी  केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर थी. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    भारतीय हैंडलूम और पारंपरिक कारीगरी को बढ़ावा देने वाली उनकी साड़ियों पर भी सबकी नजर होती है. इस बार भी बजट के खासकर उनकी साड़ियां जो भारतीय हैंडलूम और पारंपरिक कारीगरी को हमेशा बढ़ावा देती हैं. इस बार भी केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर थी. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम,हुनरमंदों का हुनर झलका. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम,हुनरमंदों का हुनर झलका. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है.बॉर्डर पर खूबसूरत प्रिंट उकेरा गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है.बॉर्डर पर खूबसूरत प्रिंट उकेरा गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • साल 2024 में निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. उन्होंने हैंडलूम साड़ी को प्राथमिकता दी थी. इस तरह की साड़ी पश्चिम बंगाल में मशहूर होती हैं. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    साल 2024 में निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. उन्होंने हैंडलूम साड़ी को प्राथमिकता दी थी. इस तरह की साड़ी पश्चिम बंगाल में मशहूर होती हैं. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • साल 2023 को सोने और काले जटिल डिज़ाइन से सजी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    साल 2023 को सोने और काले जटिल डिज़ाइन से सजी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • बजट 2022 में सीतारमण को मरून रंग की साड़ी में देखा गया था. उनकी साड़ी का भूरा और लाल रंगों का संयोजन था.जिनका एक गहरा महत्व है. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
    बजट 2022 में सीतारमण को मरून रंग की साड़ी में देखा गया था. उनकी साड़ी का भूरा और लाल रंगों का संयोजन था.जिनका एक गहरा महत्व है. (कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • Advertisement