बजट पेश करने के दौरान हर बार अलग अंदाज में नजर आई हैं देश की वित्त मंत्री, देखिए ये तस्वीरें

Nirmala Sitharaman: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को छठीं बार बजट पेश किया है. बजट पेश करने के लिए जब भी संसद भवन पहुंचीं हर बार वे अलग अंदाज में नजर आईं.

  • 31 मई 2019 को निर्मला सीतारमण को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. उन्होंने 5 जुलाई 2019 को भारतीय संसद में अपना पहला बजट पेश किया था.  इस दौरान उन्होंने रानी कलर की साड़ी पहनी हुई थी. यह चटक रंग खुशी का प्रतीक माना जाता है.
    31 मई 2019 को निर्मला सीतारमण को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. उन्होंने 5 जुलाई 2019 को भारतीय संसद में अपना पहला बजट पेश किया था. इस दौरान उन्होंने रानी कलर की साड़ी पहनी हुई थी. यह चटक रंग खुशी का प्रतीक माना जाता है.
  • Advertisement
  • सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को केंद्रीय बजट 2020-21 पेश किया था. तब उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थीं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पीला रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है.
    सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को केंद्रीय बजट 2020-21 पेश किया था. तब उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थीं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पीला रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है.
  • साल 2021 में वह क्रीम और रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं. इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
    साल 2021 में वह क्रीम और रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं. इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • भारत में COVID-19 महामारी के दौरान उन्हें प्रभारी बनाया गया था. 2022 के बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कॉटन की ब्राउन, पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी.
    भारत में COVID-19 महामारी के दौरान उन्हें प्रभारी बनाया गया था. 2022 के बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कॉटन की ब्राउन, पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी.
  • Advertisement
  • साल 2023 को पांचवा बजट पेश करते वक़्त उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. मान्यता है कि लाल रंग उत्साह, सौभाग्य, उमंग, साहस और नवजीवन का प्रतीक है.
    साल 2023 को पांचवा बजट पेश करते वक़्त उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. मान्यता है कि लाल रंग उत्साह, सौभाग्य, उमंग, साहस और नवजीवन का प्रतीक है.
  • आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की सिल्क की साड़ी में दिखीं. यह रंग वफादारी और विश्वास का प्रतीक है.
    आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की सिल्क की साड़ी में दिखीं. यह रंग वफादारी और विश्वास का प्रतीक है.