RCB के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच बनाया है. SRH ने सोमवार को ये आधिकारिक ऐलान किया है. उन्हें ब्रायन लारा की जगह ये जिम्मेदारी मिली है.

  • IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच बनाया है. SRH ने सोमवार को ये आधिकारिक ऐलान किया है. उन्हें ब्रायन लारा की जगह ये जिम्मेदारी मिली है. 
फोटो: @Twitter/msd_stan
    IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच बनाया है. SRH ने सोमवार को ये आधिकारिक ऐलान किया है. उन्हें ब्रायन लारा की जगह ये जिम्मेदारी मिली है. फोटो: @Twitter/msd_stan
  • Advertisement
  • सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले टीम के लिए नया हेड कोच चुना है. 
फोटो: ANI
    सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले टीम के लिए नया हेड कोच चुना है. फोटो: ANI
  • हैदराबाद ने ब्रायन लारा (Brian Lara) की जगह डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को हेड कोच बनाया है. बता दें की ब्रायन लारा की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा. 
फोटो: PTI
    हैदराबाद ने ब्रायन लारा (Brian Lara) की जगह डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को हेड कोच बनाया है. बता दें की ब्रायन लारा की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा. फोटो: PTI
  • विटोरी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रह चुके हैं. विटोरी 2014 से 2018 तक आरसीबी के मुख्य कोच भी थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच थे.
फोटो: PTI
    विटोरी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रह चुके हैं. विटोरी 2014 से 2018 तक आरसीबी के मुख्य कोच भी थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच थे. फोटो: PTI
  • Advertisement
  • लारा ने 2023 IPL सीजन से पहले सनराइजर्स के मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी, लेकिन टीम चार जीत और दस हार के साथ अंतिम (दसवें) स्थान पर रही.
फोटो: PTI
    लारा ने 2023 IPL सीजन से पहले सनराइजर्स के मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी, लेकिन टीम चार जीत और दस हार के साथ अंतिम (दसवें) स्थान पर रही. फोटो: PTI
  • विटोरी के कोच बनने का मतलब है कि SRH के पास छह सीजन में पांचवां अलग मुख्य कोच होगा. मूडी (2019), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), मूडी फिर से (2022) और लारा (2023) सनराइजर्स के पिछले मुख्य कोच थे.
फोटो: PTI
    विटोरी के कोच बनने का मतलब है कि SRH के पास छह सीजन में पांचवां अलग मुख्य कोच होगा. मूडी (2019), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), मूडी फिर से (2022) और लारा (2023) सनराइजर्स के पिछले मुख्य कोच थे. फोटो: PTI
  • विटोरी वर्तमान में 'द हंड्रेड' में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं और मई 2022 से ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के साथ भी सहायक कोच के तौर पर बने हुए हैं.
फोटो: PTI
    विटोरी वर्तमान में 'द हंड्रेड' में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं और मई 2022 से ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के साथ भी सहायक कोच के तौर पर बने हुए हैं. फोटो: PTI
  • Advertisement