NDTV ने लॉन्च किया मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ के लिए चैनल, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज
एनडीटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च कर दिया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने NDTV को बधाई दी. इस दौरान चैनल से खास बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई.
-
इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने NDTV की टीम को बधाई दी और कहा कि एनडीटीवी ने अपने गुलदस्ते का पहला फूल मध्यप्रदेश को दिया है.
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि 2002 और 2003 में राज्य की अर्थव्यवस्था 71 हजार करोड़ थी जो अब 15 लाख करोड़ को छूने जा रही है.
-
चैनल के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 2005 में जब मैं CM बना तो, मध्यप्रदेश में तीन समस्याएं थीं. साल भर में डकैतों को समाप्त कर दिया. हमने नक्सलवाद को सीमित किया. मैंने सिमी के नेटवर्क को ही खत्म कर दिया.
-
कार्यक्रम में NDTV के कार्यकारी निदेशक संजय पुगलिया ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की.
-
NDTV मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च समारोह में MP के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने NDTV को बधाई दी और शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में काफी अंतर होता है.
-
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत बड़ा राज्य था. छत्तीसगढ़ के लोग हमेशा अपने को उपेछित महसूस करते थे.
-
NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीटीवी की पूरी टीम को बधाई दी.
-
NDTV के MPCG चैनल के Launch Event में शामिल होने बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल भी शामिल हुईं.
-
NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है विकास की गंगा बह रही थी, शांति का टापू बना हुआ था.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement