National Dog Show 2024: जबलपुर में राष्ट्रीय डॉग शो...अमेरिका-बैंकॉक से आये क्यूट डॉग्स, उमड़ी भीड़

National Dog Show 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में राष्ट्रीय डॉग शो (National Dog Show) का आयोजन किया गया. ये आयोजन कैनल क्लब ऑफ महाकौशल की ओर से किया गया. इस शो में देशभर से आए डॉग और उनके हैंडलर्स ने हिस्सा लिया. बता दें कि इस शो में लगभग 80 से ज्यादा नस्ल के लगभग ढाई सौ से ज्यादा कुत्तों का प्रदर्शन किया गया.

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय डॉग शो में शामिल होने के लिए अमेरिका और बैंकॉक से क्यूट डॉग्स आये. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय डॉग शो में शामिल होने के लिए अमेरिका और बैंकॉक से क्यूट डॉग्स आये. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • Advertisement
  • इस शो में देशभर से आए डॉग्स और उनके हैंडलर्स ने लिया हिस्सा.
    इस शो में देशभर से आए डॉग्स और उनके हैंडलर्स ने लिया हिस्सा.
  • डॉग शो में 80 से ज्यादा नस्ल के लगभग 250 से ज्यादा कुत्तों ने प्रदर्शन किया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    डॉग शो में 80 से ज्यादा नस्ल के लगभग 250 से ज्यादा कुत्तों ने प्रदर्शन किया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • डॉग शो के मौके पर कुत्तों की विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    डॉग शो के मौके पर कुत्तों की विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • Advertisement
  • इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुत्तों और उनके प्रशिक्षकों को शानदार ट्रॉफी से नवाजा गया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुत्तों और उनके प्रशिक्षकों को शानदार ट्रॉफी से नवाजा गया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर और डावरमेन प्रजाति के कुत्तों ने शानदार प्रदर्शन किया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर और डावरमेन प्रजाति के कुत्तों ने शानदार प्रदर्शन किया. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • इस डॉग शो में कुछ विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्तों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    इस डॉग शो में कुछ विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्तों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
  • Advertisement
  • ये आयोजन कैनल क्लब ऑफ महाकौशल की ओर से किया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान से आए कुत्तों के विशेषज्ञों ने इस डॉग शो में जज की भूमिका निभाई. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)
    ये आयोजन कैनल क्लब ऑफ महाकौशल की ओर से किया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान से आए कुत्तों के विशेषज्ञों ने इस डॉग शो में जज की भूमिका निभाई. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी, एनडीटीवी)