MP-Chhattisgarh Election Voting: युवाओं के साथ बुजुर्गों में उत्साह, कहीं दिव्यांग दंपति तो कहीं 118 साल के मतदाता ने किया मतदान| Photo

ChhattisgarhAssemblyElection2023, MPAssemblyElection2023

  • धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने रुद्री स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.
    धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने रुद्री स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.
  • Advertisement
  • कई वोटर्स मतदान करने के बाद बूथ के बाहर बनें सेल्फी जोन में तस्वीर खिंचाते हुए.
    कई वोटर्स मतदान करने के बाद बूथ के बाहर बनें सेल्फी जोन में तस्वीर खिंचाते हुए.
  • छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कोटा विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी ने किया मतदान.
    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कोटा विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी ने किया मतदान.
  • व्हील चेयर से वोट डालने मतदान केंद्र जाते 95 वर्षीय अरुंबतिया सारथी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमाने से वोट देती आ रही हूं, आज क्यों छोड़ू.
    व्हील चेयर से वोट डालने मतदान केंद्र जाते 95 वर्षीय अरुंबतिया सारथी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमाने से वोट देती आ रही हूं, आज क्यों छोड़ू.
  • Advertisement
  • बुजुर्ग महिला वोटर्स ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
    बुजुर्ग महिला वोटर्स ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
  • बड़वानी में 118 साल की नानु भील ने मतदान केंद्र पहुंच किया मताधिकार का प्रयोग
    बड़वानी में 118 साल की नानु भील ने मतदान केंद्र पहुंच किया मताधिकार का प्रयोग
  • धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर अपने परिवार के साथ मतदान किया और सेल्फी जोन में सेल्फी ली.
    धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर अपने परिवार के साथ मतदान किया और सेल्फी जोन में सेल्फी ली.
  • Advertisement
  • कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रियंका ऋषि महोबिया ने मतदान दिवस पर कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 पर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने सेल्फी जोन में फोटो भी खिचवाया.
    कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने मतदान दिवस पर कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 पर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने सेल्फी जोन में फोटो भी खिचवाया.