होमफोटोMP-Chhattisgarh election 2024 3rd phase: गोद में बच्चे, ढाई फीट के मतदाताओं ने की वोटिंग... MP-छत्तीसगढ़ में ऐसा रहा मतदान का उत्साह
MP-Chhattisgarh election 2024 3rd phase: गोद में बच्चे, ढाई फीट के मतदाताओं ने की वोटिंग... MP-छत्तीसगढ़ में ऐसा रहा मतदान का उत्साह
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश के 11 राज्यों के 93 सीटों पर वोटिंग हुई. आज सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे दिखी. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए लकी ड्रा निकाला गया.
मध्य प्रदेश की स्टेट स्वीप आइकॉन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने चूना भट्टी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं से अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की.
भोपाल में पार्किंसंस रोग से पीड़ित 90 वर्षीय रामकृष्ण नायक ने व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र क्र. 192 पर मतदान किया. रामकृष्ण अपनी बहू पद्मा नायक के साथ मतदान केंद्र पहुंचे.
भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर तीन पीढ़ी के सदस्यों ने एक साथ मतदान किया. विद्यावती दुबे (95 वर्ष ), डॉ. कृपाशंकर चौबे, रक्षा दुबे चौबे और वत्सला चौबे ने मतदान किया.