MP के सीहोर मनाई गई महादेव की होली, पूरे देश से खेलने आए लोग

चल समारोह के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल अर्पित किया और सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पूरे नगर में भक्तों पर फूलों की बारिश की गई और हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा.

  • मध्य प्रदेश के सीहोर में महादेव की होली धूमधाम से मनाई गई. इस खास मौके के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं.
    मध्य प्रदेश के सीहोर में महादेव की होली धूमधाम से मनाई गई. इस खास मौके के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं.
  • Advertisement
  • शहर के मुख्य मार्गों से एक विशाल चल समारोह निकाला सीहोर समेत देशभर के शिवभक्त और हुरियारे शामिल हुए.
    शहर के मुख्य मार्गों से एक विशाल चल समारोह निकाला सीहोर समेत देशभर के शिवभक्त और हुरियारे शामिल हुए.
  • हर साल की तरह इस बार भी महादेव की होली का यह पारंपरिक चल समारोह श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ.
    हर साल की तरह इस बार भी महादेव की होली का यह पारंपरिक चल समारोह श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ.
  • इस दौरान शिवभक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और रंगों से सराबोर हो गए... और शहर  भक्ति से सराबोर नजर आया.
    इस दौरान शिवभक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और रंगों से सराबोर हो गए... और शहर  भक्ति से सराबोर नजर आया.
  • Advertisement
  • भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल अर्पित किया गया और सभी भक्तों एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना हुई.
    भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल अर्पित किया गया और सभी भक्तों एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना हुई.
  • पूरे नगर में भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई और हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा.
    पूरे नगर में भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई और हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा.
  • इस भव्य आयोजन में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए.
    इस भव्य आयोजन में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए.
  • Advertisement