महादेव के परम भक्त डेविड सोम भगवान शिव के रूप में नजर आए. उन्होंने शिवभक्तों को बताया कि भोलेनाथ सिर्फ भांग-धतूरा के देवता नहीं, बल्कि वैराग्य और संतुलित जीवन के प्रतीक हैं. नशा आपको भगवान के करीब नहीं ले कर जाता, बल्कि बर्बादी के रास्ते पर ले जाता है.