MP Train Model School: मध्य प्रदेश का अनोखा स्कूल, जहां 'ट्रेन के डिब्बों' में चलती है क्लास

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे 'ट्रेन के डिब्बों' में पढ़ते हैं. दरअसल, ये स्कूल एक अनोखे ढ़ग से ट्रेन के डिब्बा वाला बना है. स्कूल का बरामदा रेलवे स्टेशन जैसा नजर आ रहा है. आप इस स्कूल को देखेंगे तो यही लगेगा कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी है. स्कूल के बरामदे में लगे पिलर भी इस तरह से पेंट किए गए हैं, जैसे स्टेशन पर लगे लोहे के पिलर हो. बता दें कि ये स्कूल बच्चों को बेहद पसंद आ रहा है.

  • बच्चों को सरकारी स्कूल की तरफ से आकर्षित करने के उद्देश्य से शिवपुरी जिले की खनिधाना तहसील में बने सरकारी माध्यमिक विद्यालय में एक अनोखा प्रयोग किया गया है. इस स्कूल के भवन को रेल की बोगी की तरह बनाया है. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    बच्चों को सरकारी स्कूल की तरफ से आकर्षित करने के उद्देश्य से शिवपुरी जिले की खनिधाना तहसील में बने सरकारी माध्यमिक विद्यालय में एक अनोखा प्रयोग किया गया है. इस स्कूल के भवन को रेल की बोगी की तरह बनाया है. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
  • Advertisement
  • बसंत उत्सव के तहत बनाई गई इस ट्रेन रूपी स्कूल के सभी डिब्बों में एक-एक कक्षा संचालित की जाएगी. डिब्बों पर स्कूल के कोड को दर्शाया गया है. ट्रेन रूपी डिब्बे वाले क्लास रूम के अंदर बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी खूबसूरत पेंटिंग के साथ ही बच्चों को लिखने के लिए दीवार पर कई ब्लैक बोर्ड भी बनाए गए हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    बसंत उत्सव के तहत बनाई गई इस ट्रेन रूपी स्कूल के सभी डिब्बों में एक-एक कक्षा संचालित की जाएगी. डिब्बों पर स्कूल के कोड को दर्शाया गया है. ट्रेन रूपी डिब्बे वाले क्लास रूम के अंदर बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी खूबसूरत पेंटिंग के साथ ही बच्चों को लिखने के लिए दीवार पर कई ब्लैक बोर्ड भी बनाए गए हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
  • इस तरह के निर्माण से उम्मीद की जा रही है कि इससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के ड्रॉपआउट में कमी आएगी और बच्चे के ठहराव में सराहनीय बढ़ोत्तरी होगी. वहीं बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ेगी. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    इस तरह के निर्माण से उम्मीद की जा रही है कि इससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के ड्रॉपआउट में कमी आएगी और बच्चे के ठहराव में सराहनीय बढ़ोत्तरी होगी. वहीं बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ेगी. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
  • वहीं बच्चों के बीच भी इस स्कूल को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. बीआरसीसी संजय भदौरिया ने बताया कि इस समय हम सभी विद्यालयों में शिक्षा वसंतोत्सव मना रहे हैं. इसके तहत शिक्षा में नवाचार करके छात्र उपस्थिति के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार  किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    वहीं बच्चों के बीच भी इस स्कूल को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. बीआरसीसी संजय भदौरिया ने बताया कि इस समय हम सभी विद्यालयों में शिक्षा वसंतोत्सव मना रहे हैं. इसके तहत शिक्षा में नवाचार करके छात्र उपस्थिति के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
  • Advertisement
  • प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि खूबसूरत पेंटिंग की वजह से न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा हुई है, बल्कि बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. ये प्रयोग ज्यादातर सफल होता दिखाई दे रहा है और इससे बच्चों की स्कूल आने की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि खूबसूरत पेंटिंग की वजह से न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा हुई है, बल्कि बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. ये प्रयोग ज्यादातर सफल होता दिखाई दे रहा है और इससे बच्चों की स्कूल आने की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
  • बता दें कि इस स्कूल की बिल्डिंग एक कतार में बनी हुई थी. वहीं एक साथ कई कमरे भी थे. जिन्हें एक आइडिया के अनुसार, रेल के डिब्बे जैसी शक्ल दे दी गई. इस प्रयोग के बाद न केवल बच्चे यहां बहुत खुशी-खुशी झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, बल्कि इलाके के लोग भी यहां पहुंचकर सेल्फी लेने में भी रुचि दिखा रहे हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)
    बता दें कि इस स्कूल की बिल्डिंग एक कतार में बनी हुई थी. वहीं एक साथ कई कमरे भी थे. जिन्हें एक आइडिया के अनुसार, रेल के डिब्बे जैसी शक्ल दे दी गई. इस प्रयोग के बाद न केवल बच्चे यहां बहुत खुशी-खुशी झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, बल्कि इलाके के लोग भी यहां पहुंचकर सेल्फी लेने में भी रुचि दिखा रहे हैं. (प्रिया शर्मा) (फोटोः अतुल गौड़)