अपनी खूबसूरती बिखेर रहा MP का ये वाटरफॉल, तस्वीरें मोह लेंगी मन
MP Tourism : मध्य प्रदेश के सीहोर में वाटरफॉल बारिश के दिनों में अपनी खूबसूरती बिखेर रहा है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. (फोटो- कंटेंट-धर्मेंद्र यादव/ अंबु शर्मा)
-
बारिश के सीजन में एक बार फिर सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य अपने रंग बिखेर रहा है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
-
एक सप्ताह से रुक-रुक कर कभी-कभी रिमझिम बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ों से दुधिया पानी बहकर निकल रहा है.आमतौर पर कहा जाता है की धरती पर यही यदि कहीं जन्नत है तो वह कश्मीर में है.
-
बारिश के सीजन में सीहोर जिले का बुधनी क्षेत्र भी कश्मीर से कम नजर नहीं आ रहा है . यहां चारों ओर छाई हरियाली के बीच पहाड़ों से बहकर आने वाला दूधिया पानी प्राकृतिक झरनों के रूप में बह रहा है, जो किसी को भी देखने पर मन को न केवल आनंदित कर रहा है.
-
बुधनी के मिड घाटपर प्राकृतिक झरना राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं गडरिया नाले का पानी भी देखने में लोगों को काफी सुंदर लग रहा है.
Advertisement
Advertisement