इंदौर के इस कोच ने दी है आमिर खान को ट्रेनिंग, भारत के लिए जीते हैं कई पदक
इंदौर के पास खंडवा जिले के हरसूद गांव में जन्मे कृपा शंकर सिंह पटेल बिश्नोई भारत के लिए रेस्लिंग में कई मेडल जीत चुके हैं.
-
इंदौर के पास खंडवा जिले के हरसूद गांव में जन्मे कृपा शंकर सिंह पटेल बिश्नोई भारत के लिए रेस्लिंग में कई मेडल जीत चुके हैं साथ ही एक प्रसिद्ध कोच भी है. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
-
कृपा शंकर सिंह पटेल बिश्नोई ने साल 2005 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
-
कृपा शंकर सिंह पटेल बिश्नोई कई बार अपने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे हैं. उन्होंने सुशील कुमार को निर्षोद बताया था. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
-
कृपा शंकर सिंह पटेल ने आमिर खान को दंगल फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने गीता और बबिता का रोल निभाने वाली अभिनेत्रियों को भी कुश्ती की ट्रेनिंग दी थी. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
-
कृपा शंकर सिंह कुश्ती के खिलाड़ियों के बीच एक जाना पहचाना नाम है. उन्होंने कई अहम खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया है. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
-
अर्जुन अवार्डी कृपा शंकर पटेल विश्नोई ने 53 अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें 11 स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक जीते. (फोटो: इंस्टा/kripashankarbishnoi)
Advertisement
Advertisement