Madhya Pradesh : बारिश और ओले से मची तबाही, फसलें हुई चौपट, देखें बर्बादी की तस्वीरें
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से मौसम बेहद खराब बना हुआ है.बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई है. अभी भी मौसम खराब बना हुआ है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रुक- रुक कर बारिश हो रही है.
-
सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्र सीधी, सिहावल, रामपुर नैकिन ,कुसमी सहित अन्य गांवों में खेतों में खड़ी फसल ओलावृष्टि और बारिश से तबाह हो रही है.
-
रीवा जिले के उत्तर प्रदेश से लगे हुए कुछ इलाकों में आया मौसम में बदलाव, आज सुबह गिरे ओले फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
-
इस ओलावृष्टि की वजह से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. जो कल तक अपनी फसल को देख कर खुश थे,आज निराश नजर आ रहे है.
-
सिहावल क्षेत्र में बड़े साइज के ओले गिरने से काफी क्षति हुई है. जिसके चलते किसान अब काफी परेशान हैं. राजस्व अमला खेतों में पहुंच रहा है पर अभी नुकसान का अनुमान लगाना संभव नहीं हो पा रहा है.
-
फसलों के नुकसान का सर्वे कराने की मांग की गई है. इस ओलावृष्टि की वजह से दलहनी फसलों को नुकसान हो सकता है. फोटो- कंटेंट- अमित सिंह, जावेद अंसारी, अरविंद, अंबु शर्मा
Advertisement
Advertisement