जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, पीएम करेंगे उद्घाटन, देखें तस्वीरें
जबलपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. लगभग 450 करोड़ की लागत से बने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 29 फरवरी को वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दी है.
-
जबलपुर के एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग के साथ अन्य सुविधाओं से युक्त निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
आगामी 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से उस नई टर्मिनल बिल्डिंग, नए रनवे आदि का लोकार्पण किया जाएगा. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
राकेश सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्मस सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, व्हीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
साथ ही 300 कारों की पार्किंग और वीआईपी बस पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
ए320/321 जैसे बड़े एयरक्रॉफ्ट भी आसानी से अब लैंड हो सकेंगे. इसी के साथ नाइट लैंडिंग में अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टॉवर, टैक्निकल ब्लॉक और फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
साथ ही रनवे और एप्रन का निर्माण के लिए वर्तमान 1988 मी. के रनवे मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मीटर का रनवे बनाया गया है. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
-
NDTV ने सबसे पहले इस एयरपोर्ट की तस्वीरें दिखाई हैं. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
Advertisement
Advertisement
Advertisement