In Pics : इंदौर में वोटिंग के लिए दिखा गजब का उत्साह, वोट देकर दो लाख रुपए का खाया पोहा

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर खाने-पीने की चीज़ों के लिए बहुत फेमस है. लोकसभा चुनाव के दिन यहां वोटर्स में गजब का उत्साह और अलग नज़ारा देखने को मिला. यहां व्यापारी संगठन ने अमिट स्याही दिखाने वालों को फ्री में नाश्ता कराने का वादा किया था. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया ये प्रयोग काफी सफल साबित हुआ.

May 13, 2024 14:36 IST
  • In Pics: इंदौर में वोटिंग के लिए दिखा गजब का उत्साह, वोट देकर दो लाख रुपए का खाया पोहा
    मध्य प्रदेश का इंदौर शहर खाने-पीने के लिए फेमस है. लोकसभा चुनाव के दिन मतदाता वोट डालकर फ्री में पोहा खाने पहुंचे. (फोटो/कंटेंट - समीर खान/ अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • In Pics: इंदौर में वोटिंग के लिए दिखा गजब का उत्साह, वोट देकर दो लाख रुपए का खाया पोहा
    वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया था. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी गई. लोगों ने उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. (फोटो/कंटेंट - समीर खान/ अंबु शर्मा)
  • In Pics: इंदौर में वोटिंग के लिए दिखा गजब का उत्साह, वोट देकर दो लाख रुपए का खाया पोहा
    56 दुकान संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि जो भी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर उंगली पर स्याही दिखाएगा उसे 56 दुकान पर पोहा फ्री खिलाया जाएगा. (फोटो/कंटेंट - समीर खान/ अंबु शर्मा)
  • In Pics: इंदौर में वोटिंग के लिए दिखा गजब का उत्साह, वोट देकर दो लाख रुपए का खाया पोहा
    सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नाश्ते की व्यवस्था 56 दुकान पर की गई थी. दो क्विंटल से ज्यादा पोहा बनाना पड़ा. लगभग दो लाख रुपए कीमत का नाश्ता इंदौर वासियों ने फ्री में किया. (फोटो/कंटेंट - समीर खान/ अंबु शर्मा)
  • Advertisement