शहडोल इलाके में आतंक मचा रहे हाथी का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के जंगलों और रिहायशी इलाके में एक महीनें से आतंक मचा रहे जंगली हाथी का रेस्क्यू कर बांधवगढ टाइगर रिजर्व भेजा गया है. इसने दो लोगों को कुचल कर मार दिया था. हाथी के हमले से 6 लोग घायल हुए थे. मकानों को तोड़ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.

  • शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल में महीनों से उत्पात मचा रहे जंगली हाथी का वन विभाग और बांधवगढ टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया है.  
(फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
    शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल में महीनों से उत्पात मचा रहे जंगली हाथी का वन विभाग और बांधवगढ टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया है. (फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • रेस्क्यू के बाद बांधवगढ टाइगर रिजर्व भेजा गया है. इसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. 
(फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
    रेस्क्यू के बाद बांधवगढ टाइगर रिजर्व भेजा गया है. इसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. (फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
  • यह रेस्क्यू 3 वेटनरी डॉक्टर और 6 पालतू हाथी की मदद से किया गया है. 
(फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
    यह रेस्क्यू 3 वेटनरी डॉक्टर और 6 पालतू हाथी की मदद से किया गया है. (फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
  • तीन दिनों ने जंगली हाथी का रेस्क्यू करने की कोशिश वन विभाग की टीम कर रही थी. लेकिन दुर्गम और पहाड़ियों से घिरा इलाका होने के कारण रेस्क्यू में वक़्त लग गया. 
(फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
    तीन दिनों ने जंगली हाथी का रेस्क्यू करने की कोशिश वन विभाग की टीम कर रही थी. लेकिन दुर्गम और पहाड़ियों से घिरा इलाका होने के कारण रेस्क्यू में वक़्त लग गया. (फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले होते हुए शहडोल जिले में केशवाही रेंज के जंगलों में घुसा था.   
(फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)
    जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले होते हुए शहडोल जिले में केशवाही रेंज के जंगलों में घुसा था. (फोटो-कंटेंट- विनय तिवारी, अंबु शर्मा)