मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल दौड़ने का काउंट डाउन शुरू हो गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण किया. भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होगा.
-
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और उन्होंने मॉडल कोच का अनावरण किया.
-
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे. इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे. बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे. हम तेजी से काम कर आगे बढ़ रहे हैं."
-
इन मेट्रो में ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग जैसे फीचर इनबिल्ट किए गए हैं. यह सायबर अटैक और हैकिंग से भी सुरक्षित रहेंगी.
-
भोपाल मेट्रो की लंबाई 31 किमी है और इसकी लागत 7000 करोड़ है जबकि इंदौर मेट्रो लाइन की लंबाई भी 31 किमी और लागत है 7500 करोड़ है.
-
मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण किए गए मेट्रो के इस कोच को आम नागरिक न सिर्फ देख सकेंगे, बल्कि इसका अनुभव भी ले सकेंगे.
-
मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल-इंदौर में ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है.
-
इन कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 300 के खड़े होने की क्षमता रखी गई है. साथ ही दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स व उनके बैठने के लिए अनुकूल स्थान भी होगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement