'लाडली बहना सम्मेलन' और लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में आयोजित 'लाडली बहना सम्मेलन' और लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लिया.

  • सम्‍मेलन के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
    सम्‍मेलन के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
  • Advertisement
  • 'लाडली बहना सम्मेलन' के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम के बनखेड़ी में आज ₹2631.74 करोड़ की लागत की 'दुधी सिंचाई परियोजना' का भूमिपूजन कर शुभकामनाएं दीं. और कहा, मैं आनंदित हूं कि अब हमारे अधिक से अधिक किसान भाई-बहनों के खेतों तक पानी पहुंचेगा और उनके खेतों में फसलें लहलहायेंगी. फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
    'लाडली बहना सम्मेलन' के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम के बनखेड़ी में आज ₹2631.74 करोड़ की लागत की 'दुधी सिंचाई परियोजना' का भूमिपूजन कर शुभकामनाएं दीं. और कहा, मैं आनंदित हूं कि अब हमारे अधिक से अधिक किसान भाई-बहनों के खेतों तक पानी पहुंचेगा और उनके खेतों में फसलें लहलहायेंगी. फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
  • 'लाडली बहना सम्मेलन' में हिस्‍सा लेने भारी संख्‍या में महिलाएं पहुंची थीं.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
    'लाडली बहना सम्मेलन' में हिस्‍सा लेने भारी संख्‍या में महिलाएं पहुंची थीं.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
  • 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्‍य की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
    'लाडली बहना योजना' के तहत राज्‍य की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है.फोटो: Twitter@ChouhanShivraj
  • Advertisement