कहीं जगमगाए दिए, कहीं निकाली गई शोभा यात्रा... राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले MP-छत्तीसगढ़ में दिखा मनमोहक नजारा
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोग शहरों को दीपो की रोशनी से रोशन कर रहे हैं.
-
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आगर मालवा में अलग तरह का उत्साह नजर आ रहा है. (फोटो क्रेडिट- जफर मुल्तानी-एनडीटीवी)
-
आगर मालवा के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बगुलामुखी मंदिर परिसर में 51 हजार दीप जलाया गया. (फोटो क्रेडिट- जफर मुल्तानी-एनडीटीवी)
-
वहीं दीप को एक साथ जला कर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई. (फोटो क्रेडिट- जफर मुल्तानी-एनडीटीवी)
-
करीब दो सौ महिला और बालिकाओं ने दीपो से सुंदर आकृति बनाई. (फोटो क्रेडिट- जफर मुल्तानी-एनडीटीवी)
-
इस दौरान बढ़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. (फोटो क्रेडिट- जफर मुल्तानी-एनडीटीवी)
-
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार, 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम त्रिवेणी संगम दीपों की रोशनी से जगमग हुआ. (फोटो क्रेडिट- हिमांशु सांगाणी-एनडीटीवी)
-
वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राजिम त्रिवेणी संगम पर सवा लाख दीप जलाया जाएगा. इस नगर उत्सव को लेकर राम भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके अलावा राजीवलोचन, कुलेश्वरनाथ मंदिर, लोमश ऋषि आश्रम में भी कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. (फोटो क्रेडिट- हिमांशु सांगाणी-एनडीटीवी)
-
अयोध्या में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही राममय में हो गया है. वहीं राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा सप्ताह उत्सव मना रहे हैं. पूरा नगर राम मय हो गया है. स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर राम भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे है. दरअसल, राम लला की मूर्ति स्थापना से पहले सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस यात्रा में आमलोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. (फोटो क्रेडिट-अखिलेश नामदेव-एनडीटीवी)
-
इस शोभा यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे को राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में सजाया गया. रैली में प्रभु राम की भाव विशाल फोटो के साथ भगवान राम की पालकी भी सजाई गई. (फोटो क्रेडिट-अखिलेश नामदेव-एनडीटीवी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement