In Pics-तालाब खाली हुआ तो लट्ठ लेकर पहुंच गए लोग, देखिए मछलियों के शिकार के लिए कैसे मची होड़
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में सौंदर्यीकरण के नाम पर नगर परिषद ने एक तालाब को खाली करा दिया। इसकी खबर जैसे ही लोगों को लगी बड़ी संख्या में मछलियों का शिकार करने के लिए लोग पहुँच गए.
-
अशोकनगर जिला प्रशासन ने जिले को जल संकट से ग्रस्त बताया है और बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
-
नगर परिषद मुंगावली की तो यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब को खाली करा दिया गया है.
-
तालाब खाली होने के बाद जान जोखिम में डालकर तालाब में लोग लठ्बाजी करके मछलियों का शिकार कर रहे हैं.
-
लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की नजर इस ओर नही जा रही है
-
सैकड़ों लोग इस तालाब के पानी में उतरकर लठ्बाजी करके मछलियों का निर्ममता पूर्वक हत्या कर रहे हैं
-
ऐसा लग रहा है प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. फोटो-कंटेंट- स्वदेश शर्मा, अंबु शर्मा
Advertisement
Advertisement