नक्सल इलाके में दुधमुंहे बच्चे को पीठ पर बांध वोट देने पहुंची महिला, MP-छत्तीसगढ़ में वोटर्स के उत्साह की देखें खूबसूरत तस्वीरें
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 जबकि छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कांकेर और राजनांदगांव नक्सल प्रभावित इलाका है. इन दोनों ही प्रदेशों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वोटिंग के समय से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथों तक पहुंचकर अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं. ( अंबु शर्मा)
-
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कबीरधाम के लूप मतदान केंद्र की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को पीठ पर बांधकर पोलिंग बूथ पहुंची. यहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करती रही. ( नीलेश त्रिपाठी, अंबु शर्मा)
-
पोलिंग बूथों पर भी जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई. (फोटो/ कंटेंट-अनुराग द्वारी, अंबु शर्मा)
-
कांकेर में महिलाएं तख्तियां लेकर बैठी हैं, लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं. (फोटो/ कंटेंट - नीरज तिवारी, अंबु शर्मा)
-
महिलाएं अपने मासूम बच्चों के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंची हैं. ( फोटो/ कंटेंट - हिमांशु संगाणी, अंबु शर्मा)
-
गरियाबंद नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई. सुरक्षा बलों के जवान पूरे क्षेत्र में निगरानी रख रहे हैं. ( फोटो/ कंटेंट - हिमांशु संगाणी, अंबु शर्मा)
-
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से प्रत्याशी वीडी शर्मा ने वोटिंग के दिन खजुराहो के महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे क्षेत्र में भ्रमण कर निकल गए. वीडी शर्मा का नाम भोपाल में वोटर लिस्ट है. ऐसे में वे खजुराहो में वोट नहीं देंगे.
-
केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक भी पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट देने के लिए वे भी लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. ( कंटेंट - अंबु शर्मा)
Advertisement
Advertisement
Advertisement