MP-Chhattisgarh election 2024 1st phase: गोद में बच्चे, लाठी के सहारे बुजुर्ग... मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा है वोटिंग का उत्साह?
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का आगाज 17 अप्रैल से हो चुका है. आज पहले चरण में 21 राज्य की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इधर, मध्य प्रदेश (MP 1st Phase Voting) में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जबकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh election 2024 1st phase) में एक सीट पर मतदान जारी है.
-
Lok Sabha Elections Voting: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. आज पहले चरण में 21 राज्य की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इधर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश की छह सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और छत्तीसगढ़ की एक सीट- बस्तर पर वोटिंग हो रही है. (फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी, कटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
-
Lok Sabha Elections Voting: जबलपुर मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में हो रही वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. (फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी, कटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
-
Lok Sabha Elections Voting: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट में से एक बस्तर पर मतदान शुरू हो गया है. बीजापुर में सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान शुरू हुआ है. (फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी, कटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
-
Lok Sabha Elections Voting: मंडला लोकसभा के डिंडोरी जिले में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इधर, शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मोहगांव के मतदाता 2 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी को पार कर वोटिंग करने सलैया मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं इस गांव में लगभग तीन सौ मतदाता हैं. वहीं मतदान के लिए वन ग्राम सलैया जाना पड़ता है. (फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी, कटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)