Kriti Kharbanda Birthday: बोनी से फिल्मी दुनिया में रखा कदम... जानें कैसा रहा कृति खरबंदा का बॉलीवुड सफर
Kriti Kharbanda Birthday Special: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) 29 अक्तूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. कृति बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है. कृति खरबंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा की फिल्मों से की थी. तो आइये आज जन्मदिन के इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
-
कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)का जन्म 29 अक्तूबर, 1990 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की थी. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद कृति खरबंदा का पूरा परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने आगे की पढ़ाई बंगलूरू से पूरी की. कृति खरबंदा का बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्प थी और वो अक्सर स्कूल और कॉलेज में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया करती थी. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
कृति खरबंदा ने ज्वेलरी डिजाइनिंग करने के लिए डिप्लोमा में दाखिला लिया, लेकिन उन्होंने उसी कॉलेज में मॉडलिंग करने लगी. उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की. इस दौरान कृति कई विज्ञापनों के लिए भी काम किया. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
कृति खरबंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. दरअसल, खरबंदा पहली बार साल 2009 में रिलीज हुई तमिल फिल्म बोनी (Boni) में नजर आई थीं. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
हालांकि कृति खरबंदा की पहली फिल्म बोनी (Boni)बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख सकी, लेकिन फिल्म में उनके एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
इसके बाद कृति ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया और कई फिल्में बनाई. हालांकि इसके चार साल बाद कृति खरबंदा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इमरान हाशमी की फिल्म राज: रीबूट से बॉलीवुड में डेब्यू किया. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
कृति की ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. इसके बाद कृति खरबंदा गेस्ट इन लंदन (Guest iin London) और शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Zaroor Aana) में नजर आईं. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
बता दें कि फिल्म 'शादी में जरूर आना' कृति खरबंदा की शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में कृति के साथ एक्टर राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आए थे. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
-
इसके बाद कृति खरबंदा ‘राज रीबूट''वीरे की वेडिंग', 'यमला पगला दीवाना फिर से' (Yamla Pagla Deewana: Phir Se), 'हाउसफुल 4', 'पागलपंती', ‘14 फेरे'में नजर आई. (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम@kriti.kharbanda)
Advertisement
Advertisement
Advertisement