Jabalpur: अहिंसा और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन, अधिक से अधिक मतदान का दिया संदेश

Organization of nonviolence and Run for Democracy: जबलपुर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो द्वारा अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया.

  • लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने का आह्वान करने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार, 31 मार्च को जीतो अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने का आह्वान करने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार, 31 मार्च को जीतो अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • जीतो अहिंसा रन की शुरुआतसुबह 6:00 बजे कमानिया गेट से शुरू हुई. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    जीतो अहिंसा रन की शुरुआतसुबह 6:00 बजे कमानिया गेट से शुरू हुई. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • जबलपुर के अलावा अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन   देश के 56 शहरों और 26 देशों में एक साथ शुरू की गई है. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    जबलपुर के अलावा अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन देश के 56 शहरों और 26 देशों में एक साथ शुरू की गई है. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो (Jain International Trade Organisation) द्वारा आयोजित ये रन जबलपुर में 3 किलोमीटर की दूरी तय की. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो (Jain International Trade Organisation) द्वारा आयोजित ये रन जबलपुर में 3 किलोमीटर की दूरी तय की. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • ये रन जबलपुर के मानिया गेट से शुरू होकर तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक होते हुए वापस कमानिया गेट पर समाप्त हुई. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    ये रन जबलपुर के मानिया गेट से शुरू होकर तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक होते हुए वापस कमानिया गेट पर समाप्त हुई. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • रन के मार्ग पर जबलपुर के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक सत्यम तिवारी, गरुड़ बैंड, गौरव मृदुल घोष, विशाल बैंड, राजकुमार बैंड, धमाल, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत और भारतीय पारंपरिक डांस का प्रदर्शन किया गया. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    रन के मार्ग पर जबलपुर के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक सत्यम तिवारी, गरुड़ बैंड, गौरव मृदुल घोष, विशाल बैंड, राजकुमार बैंड, धमाल, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत और भारतीय पारंपरिक डांस का प्रदर्शन किया गया. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • साथ ही जुंबा कलाकारों ने भी प्रस्‍तुति दी. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    साथ ही जुंबा कलाकारों ने भी प्रस्‍तुति दी. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • जीतो यूथ के मयंक सिंघाई ने बताया कि यह फन रन  3 किलोमीटर की दूरी तय की. इसमें दोड़ने के अलावा बड़े बुजुर्ग भाग लेकर फ़न रन भी कर सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
    जीतो यूथ के मयंक सिंघाई ने बताया कि यह फन रन 3 किलोमीटर की दूरी तय की. इसमें दोड़ने के अलावा बड़े बुजुर्ग भाग लेकर फ़न रन भी कर सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)