इस खिलाड़ी को एशिया कप 2023 टीम में चाहते थे गौतम गंभीर

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी बड़ा बयान दिया है.

  • कुछ दिन पहले Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद से पूर्व क्रिकेटरों की समीक्षा और बयान अभी भी जारी है.
फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
    कुछ दिन पहले Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद से पूर्व क्रिकेटरों की समीक्षा और बयान अभी भी जारी है. फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
  • Advertisement
  • पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि ऑलराउंडर शिवद दुबे को हार्दिक के बैक-अप के रूप में एशिया कप टीम में होना चाहिए था.  
फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
    पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि ऑलराउंडर शिवद दुबे को हार्दिक के बैक-अप के रूप में एशिया कप टीम में होना चाहिए था. फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
  • दुबे वर्तमान में आयरलैंड में खेल रही टीम बुमरहा का हिस्सा है. शिवम दुबे ने इस साल IPL में CSK के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की है.
फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
    दुबे वर्तमान में आयरलैंड में खेल रही टीम बुमरहा का हिस्सा है. शिवम दुबे ने इस साल IPL में CSK के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की है. फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
  • दुबे ने चेन्नई की खिताबी जीत में 14 पारियं में 158.33 के स्ट्रा. रेट से 418 रन बनाए थे. हालांकि, वह भारत के लिए एक ही मैच खेल सके हैं. 
फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
    दुबे ने चेन्नई की खिताबी जीत में 14 पारियं में 158.33 के स्ट्रा. रेट से 418 रन बनाए थे. हालांकि, वह भारत के लिए एक ही मैच खेल सके हैं. फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
  • Advertisement
  • गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एशिया कप टीम के लिए शिवम दुबे के नाम पर विचार करना चाहिए था क्योंकि यह लेफ्टी एकदम चरम फॉर्म में हैं. 
फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
    गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एशिया कप टीम के लिए शिवम दुबे के नाम पर विचार करना चाहिए था क्योंकि यह लेफ्टी एकदम चरम फॉर्म में हैं. फोटो: @Instagram/gautamgambhir55
  • हालांकि, पूर्व सेलेक्टर और स्पिनर सुनील जोशी ने गंभीर की राय से असहमति जताते हुए कहा कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं है. 
फोटो: @Instagram/dubeshivam
    हालांकि, पूर्व सेलेक्टर और स्पिनर सुनील जोशी ने गंभीर की राय से असहमति जताते हुए कहा कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं है. फोटो: @Instagram/dubeshivam
  • पूर्व सेलेक्टर और स्पिनर सुनील जोशी ने KAHA KI गौतम की राय का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा विचार कुछ ऐसा ही है. दुबे गेंद के साथ खासा संघर्ष कर चुके हैं.  
फोटो: @Instagram/dubeshivam
    पूर्व सेलेक्टर और स्पिनर सुनील जोशी ने KAHA KI गौतम की राय का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा विचार कुछ ऐसा ही है. दुबे गेंद के साथ खासा संघर्ष कर चुके हैं. फोटो: @Instagram/dubeshivam
  • Advertisement