Election 2023: सीएम शिवराज से लेकर कमलनाथ तक... इन दिग्गजों ने डाला वोट। Photos

  • केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी  प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर में शंकरचार्य वार्ड में बूथ नंबर 194 पर मतदान किया. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
    केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर में शंकरचार्य वार्ड में बूथ नंबर 194 पर मतदान किया. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
  • Advertisement
  • मध्य प्रदेश के सीएम और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे.  (फोटो क्रडिट: ट्विटर @ChouhanShivraj)
    मध्य प्रदेश के सीएम और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे. (फोटो क्रडिट: ट्विटर @ChouhanShivraj)
  • पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर में मतदान किया.  (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
    पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर में मतदान किया. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
  • पन्ना के गुनौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी अमिता बागरी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा- मेरा वोट गुनौर विधानसभा 59 के विकास, महिलाओं और युवाओं के विकास के लिए है. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
    पन्ना के गुनौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी अमिता बागरी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा- मेरा वोट गुनौर विधानसभा 59 के विकास, महिलाओं और युवाओं के विकास के लिए है. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
  • Advertisement
  • मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मतदान किया. इस मौके पर कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. भाजपा के पक्ष में वातावरण है.  (फोटो क्रडिट: ट्विटर-@nstomar)
    मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मतदान किया. इस मौके पर कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. भाजपा के पक्ष में वातावरण है. (फोटो क्रडिट: ट्विटर-@nstomar)
  • छत्तीसगढ़  के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
    छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
  • छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कोटा विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी ने किया मतदान. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कोटा विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी ने किया मतदान. (फोटो क्रडिट: एनडीटीवी)
  • Advertisement