छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन की ऐसे मची है धूम, देखिए सरगुजा से लेकर बस्तर की ये तस्वीरें

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना की न केवल घोषणा की, बल्कि सरकार बनते ही उसे लागू भी कर दिया. बाकायदा इसके लिए आवेदन फॉर्म भी भरने शुरू हो गए हैं. बस्तर से लेकर राजधानी रायपुर और सरगुजा तक महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. देखिए महिलाओं के उत्साह की ये तस्वीरें...

  • इस योजना के तहत दो दिनों में ही 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सबसे ज्यादा 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
    इस योजना के तहत दो दिनों में ही 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सबसे ज्यादा 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
  • Advertisement
  • महतारी वंदन योजना के तहत आवेदनों का पंजीयन जिले में शुरू हो गया है. सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है.  इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहें है.
    महतारी वंदन योजना के तहत आवेदनों का पंजीयन जिले में शुरू हो गया है. सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहें है.
  • केलो विहार कालोनी रायगढ़ की नीता राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से जो वादा किया था, वह अब पूरा होने जा रहा है. महतारी वंदन योजना से हम जैसे विवाहित महिलाओं को अब एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने लगेगा.  महतारी वंदन योजना रोजाना की आर्थिक जरूरतों का सहारा बनेगी.
    केलो विहार कालोनी रायगढ़ की नीता राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से जो वादा किया था, वह अब पूरा होने जा रहा है. महतारी वंदन योजना से हम जैसे विवाहित महिलाओं को अब एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने लगेगा. महतारी वंदन योजना रोजाना की आर्थिक जरूरतों का सहारा बनेगी.
  • राजनांदगांव जिले में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की एक ही दिन में 32736 आवेदन जमा किए गए हैं.
    राजनांदगांव जिले में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की एक ही दिन में 32736 आवेदन जमा किए गए हैं.
  • Advertisement
  • बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिटिया की सरपंच दुलेश्वरी नेताम ने बताया कि उनके गांव में मुनादी कर योजना के बारे में बताया गया है और फार्म भरना शुरू कर दिया गया है. गांव की महिलाएं योजना को लेकर काफी उत्साहित हैं.
    बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिटिया की सरपंच दुलेश्वरी नेताम ने बताया कि उनके गांव में मुनादी कर योजना के बारे में बताया गया है और फार्म भरना शुरू कर दिया गया है. गांव की महिलाएं योजना को लेकर काफी उत्साहित हैं.