Chhattisgarh : नक्सल इलाके में प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, जवान ऐसे बने पीड़िता का सहारा- देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है. नक्सलियों से लोहा लेने निकले डीआरजी के जवानों ने प्रसव पीड़ित महिला कावड़ पर लेकर अस्पताल तक पहुंचाने में बड़ी मदद की है.
-
दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के लोहा गांव में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. किरंदुल के एसडीओपी कपिल चंद्रा के नेतृत्व में डीआरजी(DRG)व बस्तर फाइटर का संयुक्त बल नक्सल सर्च अभियान के लिए निकले हुए थे.
-
एम्बुलेंस मंगवाकर उसे किरंदुल अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है. गश्त पर गए जवानों ने थकान के बावजूद मानवता का परिचय दिया.
-
इस इलाके में गश्त कर रहे जवानों और बस्तर फाइटर की महिला आरक्षकों ने देखा तो तत्काल सहायता पहुंचाते हुए एक कावड़ बनाया. गर्भवती महिला को उनके परिजनों और जवानों ने कावड़ को कंधे पर उठाकर लगभग 10 किलोमीटर पैदल चले.
-
वापसी के दौरान नक्सल प्रभावित गांव लोहा गांव में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा तड़प रही थी. उनका गाँव किरंदुल अस्पताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और पूरा इलाका पहुंचविहीन है. ऐसे में महिला के परिजन उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाने के लिए असमर्थ थे.
-
एम्बुलेंस मंगवाकर उसे किरंदुल अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है. गश्त पर गए जवानों ने थकान के बावजूद मानवता का परिचय दिया.
-
बता दें कि इस इलाके में सड़क नहीं है. यहां पहाड़,कच्चे पगडंडियों को पार करके पहुंचा जाता है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फोटो-कंटेंट - अंबु शर्मा, पंकज सिंह भदौरिया
Advertisement
Advertisement