Chhattisgarh Tourist Place: स्पीड बोट, जेट स्की... बेहद रोमांचक है छत्तीसगढ़ के आईलैंड का सफर, आप भी ले सकते हैं आनंद

Korea Tourist Place : छत्तीसगढ़ में पर्यटन के लिहाज से कई बेहद खूबसूरत जगह है. जहां पहुंचकर भरपूर रोमांच लिया जा सकता है. इनमें से एक कोरिया जिले के बैकुंठपुर का झुमका बांध भी है. स्पीड बोट, जेट स्की से आईलैंड तक का सफर बेहद रोमांचक है.

  • झुमका में स्पीड बोट, जेट स्की की सुविधा है. वहीं बांध के तट को समुद्र बीज की तरह विकसित किया जा रहा है, यहां झुमका आईलैंड भी मुख्य आकर्षण है.सर्दियां शुरू होते ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
    झुमका में स्पीड बोट, जेट स्की की सुविधा है. वहीं बांध के तट को समुद्र बीज की तरह विकसित किया जा रहा है, यहां झुमका आईलैंड भी मुख्य आकर्षण है.सर्दियां शुरू होते ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
  • Advertisement
  • बैकुंठपुर के झुमका बांध में जल्द ही शिकारा और  हाउस बोट की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी. एक और दो फ़रवरी को यहां जल महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटेगी.
    बैकुंठपुर के झुमका बांध में जल्द ही शिकारा और हाउस बोट की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी. एक और दो फ़रवरी को यहां जल महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटेगी.
  • कोरिया जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने झुमका को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. करीब 3 करोड़ से ये बोट लाए जाएंगे.
    कोरिया जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने झुमका को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. करीब 3 करोड़ से ये बोट लाए जाएंगे.
  • झुमका बांध को पर्यटन के नक्शे में शामिल करने और यहां जरूरी सुविधाएं जुटाने छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन कोरिया काफी समय से प्रयास कर रहा है.
                                                                                                                          
(फोटो-कंटेंट - मनोज सिंह / अंबु शर्मा )
    झुमका बांध को पर्यटन के नक्शे में शामिल करने और यहां जरूरी सुविधाएं जुटाने छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन कोरिया काफी समय से प्रयास कर रहा है. (फोटो-कंटेंट - मनोज सिंह / अंबु शर्मा )
  • Advertisement