'ग्राम सरकार' चुनने के लिए बुजुर्ग से लेकर युवा मतदाताओं में दिखा जोश, कोई व्हीलचेयर तो कोई स्टिक के सहारे पहुंचा मतदान केंद्र
Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: गांव की सरकार चुनने के लिए छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह दिखा. देश का भविष्य सुधारने के लिए 105 साल की बुजुर्ग महिला पुरातन बाई मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आखिरी चरण में छत्तीसगढ़ में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. 'ग्राम सरकार' चुनने के लिए आज सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं.
-
बालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. युवा के साथ बुजुर्ग भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गुरुर ब्लाक के तार्री मतदान केंद्र में 105 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया. बता दें कि जिले हुए अब तक के मतदान में बुजुर्ग महिला पुरातन बाई सबसे वरिष्ठ मतदाता बनी. आधार कार्ड के अनुसार, बुजुर्ग महिला का जन्म 19 जून 1920 में हुआ है. मतदान के बाद बुजुर्ग महिला ने अमिट स्याही दिखाकर सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की. (फोटो क्रेडित- संतोष साहू/ndtv)
-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. छत्तीसगढ़ के सीमांत गांवों में भी लोकतंत्र का जश्न देखने को मिल रहा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अंतिम गांव कासबहरा में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. कासबहरा गांव खैरवार जनजाति के निवास का प्रमुख क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पेट्रोलिंग टीम लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा न आए. (फोटो क्रेडित- अखिलेश नामदेव/ndtv)
-
वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गई है. इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. यह तस्वीरें बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत के पदुमसरा गांव से आई है. (फोटो क्रेडित- सुजीत शर्मा/NDTV)
-
बिलासपुर जिला के तखतपुर ब्लॉक में मतदान करने के लिए कतार में मतदाता. (फोटो क्रेडित- दुर्गा प्रसाद मिर्धा/NDTV)
-
कोरिया के बैकुंठपुर में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. (फोटो क्रेडित- मनोज सिंह/NDTV)
-
नक्सलियों का गढ़ दंतेवाड़ा के संवेदनशील ब्लॉक कुआकोंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लगी हुई हैं. मतदान के लिए 352 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. (फोटो क्रेडित- पंकज सिंह/NDTV)
-
महासमुंद के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह , जिला पंचायत के CEO एस आलोक , अपर कलेक्टर रवि साहू ने ग्राम मचेवा के प्राथमिक शाला के मतदान केन्द्र पर मतदान किया. मतदान के बाद सभी ने सेल्फी ली. (फोटो क्रेडित- कृष्णानंद दुबे/NDTV)
-
खूंखार नक्सली नेता हिड़मा के गांव पूवर्ति में पहली बार मतदान हो रहा है. हिड़मा का यह पैतृक गांव है. यह 40 साल से PLGA का गढ़ हुआ करता था, लेकिन बीते कुछ सालों में पुलिस और प्रशासन की अथक प्रयासों के बाद इलाके की तस्वीर बदल गई है, पहली बार बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गांव पूवर्ति के ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं . (फोटो क्रेडित- सलीम शेख/NDTV)
-
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. जिले के घोर नक्सल प्रभावित अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा ब्लॉक में मतदान हो रहा है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. जिले के बहुत से ऐसे इलाके है जहां नक्सलियों की दहशत को देखते हुए मतदान दलों की शिप्टिंग की गई है. (फोटो क्रेडित- नीरज तिवारी/NDTV)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement