Chhattisgarh : पहली बार गंगा आरती के साथ सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें

छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज माघ पूर्णिमा से हो गया है. महोत्सव के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने पवित्र महानदी के तट पर गंगा आरती और दीपदान किया. सिरपुर महोत्सव में पहली बार गंगा आरती से महोत्सव की शुरुआत हुई है.

  • अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति दी गई. छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई.

कंटेंट - अंबु शर्मा
    अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति दी गई. छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • Advertisement
  • श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है. 

कंटेंट - अंबु शर्मा
    श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान श्री गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है. इस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है. आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा. इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े है वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकती.

कंटेंट - अंबु शर्मा
    योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान श्री गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है. इस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है. आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा. इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े है वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकती. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत भी अपने सुरों का जलवा यहां बिखेरेंगे. 

(फोटो क्रेडिट- फेसबुक) कंटेंट - अंबु शर्मा
    इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत भी अपने सुरों का जलवा यहां बिखेरेंगे. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक) कंटेंट - अंबु शर्मा
  • Advertisement
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में  जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य ,लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. 

कंटेंट - अंबु शर्मा
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य ,लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. कंटेंट - अंबु शर्मा