Chhattisgarh : पहली बार गंगा आरती के साथ सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज माघ पूर्णिमा से हो गया है. महोत्सव के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने पवित्र महानदी के तट पर गंगा आरती और दीपदान किया. सिरपुर महोत्सव में पहली बार गंगा आरती से महोत्सव की शुरुआत हुई है.
-
योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान श्री गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है. इस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है. आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा. इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े है वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकती. कंटेंट - अंबु शर्मा